‘59 मिनट पोर्टल’ के जरिए पंजाब नेशनल बैंक ने मंजूर किए 689 करोड़ रुपये के ऋण

सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 'पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स' पोर्टल के जरिए लघु, सूक्ष्म एवं मझोले (एमएसएमई) श्रेणी के 1,600 से अधिक उपक्रमों के 689 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं...

पीएनबी बैंक (Photo Credits: File Photo)

सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 'पीएसबी लोन्स इन 59 मिनट्स' पोर्टल के जरिए लघु, सूक्ष्म एवं मझोले (एमएसएमई) श्रेणी के 1,600 से अधिक उपक्रमों के 689 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए हैं. बैंक ने मुद्रा योजना के तहत इस वित्त वर्ष में 14 फरवरी तक 2.69 लाख से अधिक छोटे उद्यमियों को ऋण की पेशकश की है. बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई को ऋण देना आसान बनाने के लिए नवंबर 2018 में 59 मिनट में लोन के पोर्टल की शुरुआत की. इस मुहिम के तहत बैंक ने फरवरी अंत तक 1,600 से अधिक खातों को 689 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं.’’

एमएसएमई इस पोर्टल के जरिए एक घंटे के भीतर एक करोड़ रुपये तक का ऋण पा सकते हैं. उन्हें जीएसटी पंजीयन संख्या के साथ पोर्टल पर ऋण के लिए आवेदन करना होता है. यह सिडबी की अगुआई वाले सार्वजनिक बैंकों के समूह की मुहिम है. मेहता ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में कहा कि इसकी शुरुआत के बाद से पिछले साल दिसंबर अंत तक पीएनबी ने 17.16 लाख से अधिक खातों को 21,019 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए हैं.

Share Now

\