एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से टक्कर लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. कार के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर राधा सोमी सत्संग चौक के पास हुई. मृतकों की पहचान मातापुर के राम प्रसाद, ज़ीरकपुर के अंकुश नरूला और घोलुमाजरा गांव के धर्मप्रीत के रूप में की गई है, घायलों में प्रदीप कुमार, श्रीपाल और हरीश कुमार अस्पताल में है उनकी हालत गंभीर है.
अंकुश, धर्मप्रीत और प्रदीप एक इंडस्ट्रीयल युनिट में काम करते थे और हरीश द्वारा संचालित टैक्सी में रात की शिफ्ट से लौट रहे थे, राम प्रसाद और श्रीपाल गोदरेज कारखाने में काम करते थे और काम के बाद अपने घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंडीगढ़ की रजिस्टर्ड मर्सिडीज में तीन लोग थे, और वे दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन में भाग गए. टैक्सी में मौजूद घायल लोगों को प्राइवेट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां अंकुश और धर्मप्रीत को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर हालत में बताए जा रहे टैक्सी चालक को पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया है. जबकि प्रदीप का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें: Highway पर एक्सीडेंट होते ही एंबुलेंस को मिल जाएगी खबर, हाईटेक सिस्टम बनाने में जुटी मोदी सरकार
देखें ट्वीट:
Punjab: A speeding Mercedes car killed three people in Mohali yesterday. The driver of the car arrested by police pic.twitter.com/3BD2B8ZAN7
— ANI (@ANI) March 21, 2021
साइकिल सवारों को फेज 6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि श्रीपाल की हालत गंभीर है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मर्सिडीज को जब्त कर लिया है और धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 279 (रैश ड्राइविंग) के तहत मामला दर्ज किया है.