Unlock 3: पंजाब सरकार ने राज्य में अनलॉक 3 को लेकर जारी की गाइडलाइंस, 5 अगस्त से जिम और योग संस्थान खोलने की मिली इजाजत
पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के तहत राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा. यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
Punjab Unlock 3 Guidelines: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइन जारी किया हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के तहत राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा. यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस बीच बिना किसी इमरजेंसी के घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं पंजाब सरकार ने पांच अगस्त से योगा संस्थान और जिम को खोलने की अनुमित दे दी है.
इसके पहले गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. नई गाइडलाइन में रात के दौरान लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटा दिया गया है, नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, योग संस्थानों और जिम को पांच अगस्त 2020 से खोलने की अनुमति होगी. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाने के लिए इजाजत दी गई है. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में पंजाब, राज्य में आने वाले यात्रियों को आज मध्य रात्री से प्रवेश करने पर ई-रजिस्ट्रेशन करवाना होगा अनिवार्य
पंजाब सरकार ने इससे पहले राज्य में योगा संस्थान और जिम खोलने को लेकर लोगों के सुझाव मांगे थे. दरअसल सुझाव से पहले ही सरकार के पास कई निवेदन आए थे कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में बैठे-बैठे बीमार पड़ रहे हैं. ऐसे में राज्य में योगा संस्थान और जिम खोलने की इजाजत दी जाये. लोगों के इस सुझाव के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में योगा संस्थान और जिम खोलने को लेकर अनुमति दी है.