नई दिल्ली: हाल ही में पंजाब (Punjab) से आम आदमी पार्टी (AAP) से सांसद बने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपना वेतन सामाजिक कामों के लिए दान करने का फैसला किया है. हरभजन सिंह ने शनिवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, एक राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण (Education and Welfare) के लिए अपना आरएस वेतन (RS Salary) योगदान देना चाहता हूं. मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं.
हरभजन सिंह ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद उन्हें कई मौकों पर पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ देखा गया. तब कयास लगाए जा रहे थे कि भज्जी जल्द ही कांग्रेस या फिर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बताया जाता है कि भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी हैं.
हरभजन सिंह कुछ समय पहले ही पंजाब से आम आदमी पार्टी की तरफ से सांसद बने हैं. आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में हरभजन सिंह, पार्टी नेता राघव चड्ढा, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक अशोक मित्तल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक और उद्योगपति संजीव अरोड़ा को नामित किया था. सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. गौरतलब है कि पार्टी ने पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया था.