Ludhiana Court Blast: लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में जोरदार धमाका, 1 व्यक्ति की मौत, CM चन्नी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर आ रही है. यहां लुधियाना (Ludhiana) ज़िला न्यायालय परिसर में धमाका हुआ है. फिलहाल धमाके के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. लेकिन धमाके में एक लोग की मौत की पुष्टी हुई है. जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे है. फ़िलहाल स्थिती को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. धमाके के बाद कोर्ट परिसर में धुआं साफ देखा जा सकता है. Rohini Court Blast: दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा- डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने पड़ोसी को मारने के लिए रची थी कोर्ट में ब्लास्ट करने की साजिश, किया गया अरेस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लुधियाना ज़िला न्यायालय परिसर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे के आसपास जोरदार धमाका हुआ. इस ब्लास्ट से शौचालय की छत और दीवारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके बाद कोर्ट परिसर में भगदड़ जैसे हालत बन गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. शहर के बीचों बीच हुए धमाके के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है.

लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा “मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं. सरकार अलर्ट पर है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”