Punjab Elder Woman Rescued: पंजाब में बुजुर्ग महिला से बेटे और बहू ने की दरिंदगी, वीडियो वायरल होने के बाद बेटी और NGO की मदद से किया गया रेस्क्यू
(Photo Credits ANI)

Punjab Elder Woman Rescued: पंजाब में एक 73 साल की बुजुर्ग महिला को उसके बेटे, बहू और पोते द्वारा प्रताड़ित और बेरहमी पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की बेटी और एनजीओ की मदद से महिला को रेस्क्यू किया है. फिलहाल पुलिस महिला को पंजाब के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर महिला को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

रूपनगर के SHO पवन कुमार (SHO Pawan Kumar) के अनुसार   पुलिस ने एडवोकेट अंकुर वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर कल गिरफ्तार किया. जिसे शनिवार को ही कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेश किये जाने के बाद  वर्मा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. यह भी पढ़े: Watch Video Viral: पंजाब में बुजुर्ग महिला से उसके बेटे, बहू और पोते द्वारा दरिंदगी का वीडियो वायरल

Video:

 

Video:

पीड़िता का नाम आशा रानी है:

पीड़िता का नाम आशा रानी है. वह अपने बेटे, बेटी और बहू के साथ पंजाब के रोपड़ में रहती हैं. उनके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी. उन्होंने अपनी बेटी दीपशिखा को बताया था कि उनका बेटा अंकुर वर्मा और उसकी पत्‍नी सुधा उनके साथ मारपीट करते हैं. बेटी आशा रानी के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल करने में कामयाब रही और उसने जो कुछ देखा, पुलिस को बताया.

वीडियो में पीड़िता का पोता आशा रानी के गद्दे पर पानी डालता है और फिर अपने माता-पिता से शिकायत करता है कि दादी ने बिस्तर गीला कर दिया है. अंकुर और सुधा को जांच करने के लिए आते देखा जाता है और अंकुर को बिस्तर पर लेटी हुई महिला पर हमला करते देखा जाता है। वह उसकी पीठ पर मुक्का मारता है, उसे बार-बार थप्पड़ मारता है और बारी-बारी से दोनों पर थप्पड़ मारता .