चंडीगढ़: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के गर्भगृह में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के बाद अब पंजाब के ही कपूरथला (Kapurthala) जिले में भी ऐसी घटना घटी है. जिले के निजामपुर गांव (Nijampur Village) के निवासियों ने रविवार तड़के एक गुरुद्वारे (Gurdwara) से कथित बेअदबी के आरोपी को पकड़ा और पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुद्वारे के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. BJP ने चन्नी सरकार से कहा, बेअदबी के प्रयास के मामला को सीबीआई को सौंपे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सुबह करीब 4 बजे शख्स को गुरुद्वारे में निशान साहिब (सिख ध्वज) का अनादर करते हुए पकड़ा गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. लेकिन सिख समूहों ने पुलिस को आरोपी को ले जाने नहीं दिया और इस बात पर जोर देने लगे कि गुरुद्वारे में उनके सामने ही संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जाए. इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. तभी भड़के लोगों ने युवक को भी पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
गुरुद्वारा के कार्यवाहक अमरजीत सिंह ने फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर एक वीडियो में कहा कि जब वह सुबह 4 बजे दैनिक प्रार्थना के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवक निशान साहिब का अपमान कर रहा हैं. सिंह ने कहा कि जब मैंने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की तो वह अंधेरे में भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया.
गुरुद्वारा के कार्यवाहक ने कहा, "संदिग्ध ने केवल इतना बताया कि उसे दिल्ली से भेजा गया था और उसकी एक बहन को भी "अपवित्रता के लिए" दूसरी जगह मार दिया गया था.” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिख समुदाय के कुछ लोग आरोपी की बुरी तरह पिटाई करते दिख रहे है.
एक दिन पहले ही शनिवार शाम में स्वर्ण मंदिर में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश किया और गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को उठाने की कोशिश की. उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यालय को सौंप दिया गया, जहां उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
वहीं, बीजेपी ने घटना की निंदा करते हुए इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल पंजाब में शांति भंग करने के लिए न हो. बीजेपी ने लोगों से चन्नी सरकार पर मामले को सीबीआई को सौंपने का दबाव बनाने की अपील की.