Building Collapsed in Dera Bassi, Punjab: पंजाब के मोहाली में बिल्डिंग हुई धराशाई, 2 लोगों की मौत, NDRF बचाव कार्य में जुटी
पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले (Mohali District) के डेराबस्सी (Dera Bassi) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इमारत (Building Collapsed) ढह गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकरी दी और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है हादसे के दौरान इमारत में कितने लोग थे. वहीं इस हादसे में घायलों को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. फिलहाल मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.
पंजाब (Punjab) के मोहाली जिले (Mohali District) के डेराबस्सी (Dera Bassi) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इमारत (Building Collapsed) ढह गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकरी दी और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है हादसे के दौरान इमारत में कितने लोग थे. वहीं बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मलबे के अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं. मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में मोहाली जिले में इसी तरह का एक हादसा हुआ था. भूखंड पर खुदाई कार्य के दौरान उसके पास स्थित तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. हादसे के बाद 30 सदस्यीय टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है तथा लुधियाना से भी एनडीआरएफ की एक और टीम बुलायी गयी थी. जिसके बाद मलबे के अंदर से एक शव मिला था.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मोहाली के अतिरिक्त जिलाधिकारी को मामले की गहन जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.