Pune Water Cut: पुणे में 17 जुलाई को नहीं आएगा पानी, मरम्मत कार्य के चलते पूरे दिन इन इलाकों में सेवा रहेगी बाधित, चेक डिटेल्स
(Photo Credits Pixabay)

Pune Water Cut:  महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है.पुणे नगर निगम (PMC) ने घोषणा की है कि गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को पार्वती जल शुद्धिकरण संयंत्र (Parvati Water Purification Plant) और एसएनडीटी पंपिंग स्टेशन में आवश्यक मरम्मत और फ्लोमीटर लगाने के काम के चलते शहर के कई हिस्सों में पूरे दिन जल आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी, पार्वती के अंतर्गत आने वाले MLR, HLR और LLR टैंक और वारजे जल केंद्र (Warje Water Centre) से जुड़े सभी इलाके इस कटौती से प्रभावित होंगे.

18 जुलाई को कम दबाव के साथ आएगा

पुणे नगर निगम (PMC) की ओर से बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में गुरुवार को पानी नहीं आएगा। वहीं, अगले दिन शुक्रवार, 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति देरी से और कम दबाव के साथ शुरू हो सकती है.

प्रभावित क्षेत्र:

Parvati MLR टैंक जोन: गुरुवार पेठ, बुधवार पेठ, काशेवाड़ी, क्वार्टर गेट, गंज पेठ, भवानी पेठ, लोहींयनगर, सोमवार पेठ, मुकुंदनगर आदि।

Parvati HLR जोन: सहकारनगर, पद्मावती, बिबवेवाड़ी, नहरशीनगर, गंगाधाम, चिंतामणीनगर (भाग 1 और 2), शिवतेजनगर, इंदिरानगर, प्रेरणानगर, अंबेडकर नगर, साईंबाबा नगर आदि।

Parvati LLR जोन: सभी पेठ, दत्तवाड़ी, राजेंद्रनगर, लोकमान्य नगर, डेक्कन, शिवाजीनगर, स्वार्गेट क्षेत्र।

वारजे जल केंद्र क्षेत्र: पाषाण, बावधन, भुसारी कॉलोनी, वारजे मलवाड़ी, बाणेर, बालेवाड़ी, करवे नगर, हिंगणे होम कॉलोनी, तपोधाम, सुतारवाड़ी आदि क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित रहेंगे.

PMC ने नागरिकों से की ये अपील

जल कटौती को लेकर PMC ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 16 जुलाई की रात तक पानी का भंडारण कर लें और आवश्यक कार्यों के लिए पानी का संयमित उपयोग करें। जब तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो जाती, तब तक नागरिक धैर्य बनाए रखें. PMC की ओर से यह भी कहा गया है कि इस मरम्मत कार्य में विभाग का सहयोग करें.