Human Finger Found in Laddu:  पुणे में मिठाई की दुकान से खरीदे लड्डू में इंसानी अंगूठा मिलने से मचा हड़कंप, जांच शुरू
(Photo Credits File)

Human Finger Found in Laddu:  महाराष्ट्र के पुणे जिले के अंबेगाव तालुका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां डिंभे की एक मिठाई की दुकान से खरीदे गए लड्डू के अंदर इंसानी अंगूठा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मराठी न्यूज ‘सकाळ’ की रिपोर्ट के अनुसार, गोहे बुडरुक के निवासी रामचंद्र पोटकुले के परिवार ने स्थानीय मिठाई की दुकान से लड्डू खरीदे थे. घर में मिठाई खाते समय परिवार को लड्डू के अंदर एक मानव अंगूठा दिखाई दिया, जिससे वे सन्न रह गए.

दुकान में काम करने वाले किसी  कर्मचारी के होने की आशंका

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह अंगूठा गलती से लड्डू बनाने के बैटर में मिल गया होगा, जो संभवत  किसी होटल कर्मचारी और मशीन के हादसे के कारण हुआ होगा. यह भी पढ़े: सावधान! इस दिवाली आपकी थाली में मिठाई है या फिर जहर? जानिए मिलावटखोरी का पूरा खेल

 परिवार के कुछ सदस्यों को उल्टी और दस्त की शिकायत

इस घटना के बाद परिवार के कुछ सदस्यों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

मामले में जांच शुरू

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच शुरू कर दी है। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग खाद्य सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.