Pune Porsche Accident: पुणे हादसे में बड़ा खुलासा! 'साहब ने कहा था बेटे को गाड़ी दे दो', ड्राइवर के बयान से बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी
Pune Car Accident Accused Car (Photo Credits ANI)

पुणे के कल्याणी नगर में रविवार को हुए दर्दनाक कार हादसे ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस हादसे में दो टेकियों की मौत हो गई थी, जिनकी गलती बस इतनी थी कि वो सड़क पर अपने काम से जा रहे थे. हादसे का जिम्मेदार एक 17 साल का नाबालिग था जो Porsche Taycan जैसी महंगी और तेज रफ़्तार कार चला रहा था.

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने बुधवार को स्पेशल कोर्ट में बताया कि हादसे के समय कार में मौजूद ड्राइवर ने अपने बयान में कहा है कि बिल्डर पिता ने ही उसे अपने बेटे को गाड़ी सौंपने को कहा था.

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर गणेश माने ने स्पेशल जज एस पी पोंक्षे के सामने ये बयान दर्ज कराया. इससे पहले, बिल्डर के वकील प्रशांत पाटिल ने दावा किया था कि ड्राइवर ने अपने बयान में कहा है कि उसके मालिक ने गाड़ी सिर्फ उसे चलाने के लिए दी थी, नाबालिग बेटे को नहीं.

इंस्पेक्टर माने ने बताया कि ड्राइवर ने अपने बयान में ये भी कहा कि नाबालिग बेटे ने जिद करके कार चलाने की जिद की थी, जिसके बाद ड्राइवर ने फोन पर बिल्डर पिता को इस बारे में बताया. इसके बाद बिल्डर ने ड्राइवर से कहा कि वो बेटे को गाड़ी चलाने दे और खुद बगल वाली सीट पर बैठ जाए.

बता दें कि बिल्डर को मंगलवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया था. उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने नाबालिग बेटे को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना ट्रेनिंग के कार चलाने दी. इससे पहले, क्राइम ब्रांच की टीम ने बिल्डर को छत्रपति संभाजीनगर के एक लॉज से गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बुधवार को मुंढवा के ब्लैक मैरियट पब के दो कर्मचारियों जयेश सतीश गवकर (23) और नितेश दिनेश शेवानी (34) को भी गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप है कि इन्होंने नाबालिग समेत कई लोगों को शराब पिलाई थी.

इंस्पेक्टर माने ने बिल्डर और दोनों कर्मचारियों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया और स्पेशल प्रॉसिक्यूटर विद्या विभूते के माध्यम से सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग की. अदालत ने तीनों को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि बिल्डर और अन्य आरोपियों को फरासखाना पुलिस स्टेशन के लॉकअप में रखा जाएगा, जहाँ उन्हें कोई VIP सुविधा नहीं दी जाएगी. उन्हें अन्य आरोपियों के साथ रखा जाएगा और उन्हें नियमित खाना दिया जाएगा.

गौरतलब है कि रविवार तड़के करीब 2:30 बजे 17 वर्षीय नाबालिग द्वारा चलाई जा रही Porsche Taycan ने कल्याणी नगर में एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो टेकियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी अनीश अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है.