कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर पुणे को घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन

कोविड -19 की महामारी मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा देखी रही है. पुणे में हालात बिगड़ते देख पुणे महानगर पालिका की टार से पुणे को आज आधी रात से 27 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित कर दिया गया है.

कोरोना का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 552 मामले सामने आए। इन मामलों के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4200 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रविवार को संक्रमण से 12 लोगों की मौत के साथ राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 223 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में ठीक होने के बाद अब तक 507 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है. बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बारे में पूछे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लोगों को यह समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी बढ़ते चरण में है. वहीं कोविड -19 की महामारी मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा देखी रही है. पुणे में हालात बिगड़ते देख पुणे महानगर पालिका कीतरफ से पुणे को आज आधी रात से 27 अप्रैल तक कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित कर दिया गया है.

बता दें कि राज्य में रविवार को 12 मौतों में छह लोगों की मौत मुंबई में हुई है. मालेगांव में चार और सोलापुर, अहमदनगर जिले में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है. कुल 4200 मामलों में मुंबई में संक्रमण के 2724 मामले हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पुणे से 350 किलोमीटर पैदल चलकर परभणी पहुंचा शख्स, कोरोना वायरस से पाया गया संक्रमित

वहीं महाराष्ट्र में अब तक 72,023 नमूनों की जांच हुई है इसमें 67,673 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई . राज्य में ठीक होने के बाद 507 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है . कुल 87,254 लोग घरों पर पृथकवास में हैं जबकि 6,743 लोगों को संस्थानिक पृथक वास में रखा गया है.

Share Now

\