पुणे: आवासीय इमारत में लगी आग, जलते मकान से 25 लोगों को बचाया गया, ऑपरेशन जारी
यहां गुरुवार को एक जलती हुई आवासीय इमारत से करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी....
पुणे: यहां गुरुवार को एक जलती हुई आवासीय इमारत से करीब 25 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. शहर के शनिवार पेठ क्षेत्र में स्थित प्रभात टॉकीज के पास ही जोशी कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत में आग लग गई. सुबह करीब 8.45 बजे इमारत के ऊपर से धुंए के गुबार को उठते देखा गया.
दमकल और आपदा राहत दलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को काबू में करते हुए इमारत में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इमारत में और लोग फंसे हैं या नहीं, इसका पता लगाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि हालहिं में पुणे के एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से पांच मजूदरों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुणे के बाहरी क्षेत्र में स्थित उरुली देवाची (Uruli Devachi) गांव के एक कपड़ा गोदाम में यह आग लगी थी.