पुणे: SRPF ग्रुप 7 के 15 और जवानों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 160 को किया गया क्वॉरेंटाइन
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सुरक्षाबल और पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि SPRF (State Reserve Police Force) ग्रुप  7 के 15 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. SRPF जवानों को पुणे के दौंड में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया, SRPF Group7 में अब तक कोरोना के कुल 27 मामले आ चुके हैं, 160 अन्य जवानों को क्वारंटाइन के तहत रखा गया है. वे सभी मुंबई में COVID-19 ड्यूटी पर तैनात थे.

देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा अधिक मामले महाराष्ट्र (Maharshtra) से ही सामने आए है. राज्य में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी सबसे अधिक है. राज्य में इस जानलेवा महामारी के चपेट में अब तक 19 हजार से अधिक लोग आ चुके हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 19,063 तक पहुंच चुकी है. वहीं कुल 731 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: BMC ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए 75 फीसदी स्टाफ ही करेगा काम. 

SRPF के 15 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव-

इससे पहले शुक्रवार को ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार CISF के 35 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इनमें से 11 को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था, 11 जवान दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ ड्यूटी कर रहे थे, 3 दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात थे और 2 मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे.

इसके अलावा बीएसएफ (Border Security Force) के 30 और जवानों को कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाया गया. त्रिपुरा में बीएसएफ के 24 जवानों और दिल्ली में 6 जवानों को गुरुवार को कोरोना (COVID-19) संक्रमित पाया गया है. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है.

देश में अब तक 56,342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 16,540 लोग ठीक हो चुके हैं जिसके बाद रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3390 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.