पुलवामा आतंकी हमले का पहला बदला पूरा: दो आतंकियों को सेना ने उतारा मौत के घाट, आतंकवादियों की भी खैर नहीं- एनकाउंटर जारी
सूत्रों की खबर के मुताबिक, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद को घेर लिया है. वहीं उसके साथ दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. बता दें कि मुठभेड़ जिस जगह हुई वह आत्मघाती हमले के स्थान से लगभग 10 किलोमीटर दूर है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ रविवार देर रात शुरू हुई जब सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों की यहां छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पिंगलेना गांव को घेर लिया. वहीं सूत्रों की माने तो सेना ने गाजी राशिद और कामरान को घेर लिया है. गाजी जिसने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी. वहीं खबर यह भी है गाजी को मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों की खबर के मुताबिक, पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद को घेर लिया था. वहीं उसके साथ दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. बता दें कि मुठभेड़ जिस जगह हुई वह आत्मघाती हमले के स्थान से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट बंद कर दिया है.
गौरतलब हो कि पुलवामा के पास गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हुए हैं. इस आतंकी हमले के बाद से देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है.