पुलवामा आतंकी हमला: SBI ने शहीदों का लोन किया माफ, जल्द देगी 30 लाख की बीमा राशि
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई (SBI) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी शहीद हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का कर्ज पूरी तरह से माफ करने का ऐलान किया है.
मुंबई: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई (SBI) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी शहीद हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का कर्ज पूरी तरह से माफ करने का ऐलान किया है. बैंक ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को यह जानकारी दी.
SBI ने ट्विट करके बताया कि दुख की इस घड़ी में पूरा एसबीआई परिवार शहीद जवानों के साथ है. शहीद परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है और वह लोन माफी के जरिए छोटी सी मदद कर रहा है. इसके तहत 23 जवानों का कर्ज माफ होगा. चेयरमैन रजनीश कुमार के नाम से लिखे गए संदेश में आगे कहा गया है कि एसबीआई डिफेंस सैलरी पैकेज के सीआरपीएफ के जवानों का मिलने वाले 30 लाख रुपए की बीमा राशि को शहीदों को बच्चों के जल्द से जल्द देने का ऐलान किया है.
साथ ही बैंक ने अपने कर्मचारियों से 'भारत के वीर' वेबसाइट पर जाकर इच्छानुसार शहीद परिवारों की आर्थिक मदद करने की अपील की है. आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर देशभर में शोक का माहौल है. लोग आतंक के पनाहगार पाकिस्तान पर बड़ी कार्यवाई करने की मांग कर रहे है.
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने विस्फोटक लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया. जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं.
आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान की मिलीभगत की पोल खोलकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की रणनीति में जुट गई है. इसके लिए विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में करीब दो दर्जन राजदूतों से मुलाकात की. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा भी वापस ले लिया.