पुलवामा आतंकी हमला: शहीद जवानों के लिए मुंबई के मुसलमानों ने की दुआ

इस हमले में शहीद हुए जवानों के आत्मा के शांति के लिए मुंबई मुस्लिम समुदाय की तरफ से दुआ को लेकर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां पर हजारों की संख्या में लोगों ने दुआ की.

शहीद जवानों के लिए की गई दुआ (Photo Credtis Social Media)

मुंबई: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर जैश द्वारा किए आत्मघाती हमले को लेकर अभी भी पूरा देश सदमे में है. हर कोई इस हमले का विरोध कर रहा है. वहीं इस हमले में शहीद हुए जवानों के आत्मा की शांति के लिए मुस्लिम समुदाय की तरफ से दुआ का एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मुस्लिम लोगों ने दुआ की. इस दौरान सभी ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जमकर विरोध किया. जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग की.

मुस्लिम संगठन इस्लामी मोजदृदत वेलफेयर असोसिएशन की तरफ से इसका आयोजन किया गया था. जिसमें मुस्लिम समुदाय के करीब 20 हजार लोगों ने शामिल होकर देश की सलामती और शहीद जवानों के लिए दुआ की. संगठन की तरफ से बताया गया कि सबसे पहले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस ख़ास दुआ में शामिल लोगों ने पाकिस्तान की कायराना हरकत की नींदा की. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: शहीद सैनिकों के लिए कैंडल मार्च निकालने वालों ने किया सड़क जाम, 150 लोगों पर एफआइआर दर्ज

मुंबई के सांताक्रूज में इसका आयोजन किया गया था. वहीं इस दौरान भारत की एकता का भी परिचय देखने को मिला, जहां मुसलमानों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. वहीं वहां पर स्वछता की जिम्मेदारी नगरसेवक राजू भुटकर ने ले रखी थी. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों को फिर निशाना बना सकता है पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, खुफिया विभाग हुआ अलर्ट

गौरतलब हो कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश मोहम्मद की तरफ से आत्मघाती हमला हुआ था. जिस हमले में सी आरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान के इस हमले के बाद पूरा देश शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए सरकार पर दबाव बना रहा था. जिसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश सरगना मसूद अजहर के कई बड़े ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.

Share Now

\