पुलवामा अटैक: भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, करारा जवाब देने के लिए आज PM मोदी के नेतृत्व में होगी हाई लेवल मीटिंग

केंद्र सरकार गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों के बस पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गये आतंकी हमले का बदला लेने वाली है. जिसके लिए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की बैठक होगी.

पुलवामा हमले में CRPF के 44 जवान शहीद (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: केंद्र सरकार गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पाकिस्तान प्रायोजित जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गये आतंकी हमले का बदला लेने वाली है. जिसके लिए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की उच्चस्तरीय बैठक होगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सीसीएस की बैठक के बाद आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

जानकारी के मुताबिक सीसीएस की बैठक शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे हो सकती है. सीसीएस का नेतृत्व पीएम मोदी करने वाले हैं, इसके अलावा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कई केंद्रीय मंत्री इसमें शामिल हो सकते है.

यह भी पढ़े- पुलवामा अटैक: आतंकी हमले की शिकार हुई बस में सवार थे CRPF के 42 जवान, देखें पूरी लिस्ट

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और पनाह दिये गये लोगों के जरिये कराये गये इस आतंकवादी हमले के माध्यम से शांति में जो बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं केन्द्र सरकार उनकी साजिशों को विफल करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है.

उधर, विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर आतंकी हमले की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज हमारे बहादुर जवानों पर हुए आतंकी हमले की भारत सरकार कड़े शब्दों में निंदा करती है. यह जघन्य कृत्य पाकिस्तान में मौजूद और पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया है. जैसे के सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तान ने खुली छूट दे रखी है ताकिं वो कश्मीर में आतंकी वारदातों को अंजाम दे सके.'

गौरतलब हो कि पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के कम से कम 44 जवान शहीद हुए हैं. ये जवान इस बस से जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. इसमें सीआरपीएफ के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों में जा रहे थे. यह हमला 2016 में हुए उरी हमले के बाद से राज्य में सबसे भीषण आतंकी हमलों में एक है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\