पुलवामा हमले में शहीद जवान की पत्नी ने की पाकिस्तान के साथ शांति की वकालत, कहा- हमें युद्ध की जगह वार्ता को देना चाहिए एक मौका
terror attack in Pulwama, (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों (CRPF Jawan) के परिवार वालों ने एक सुर में भारत सरकार (Indian Government) से पाकिस्तान (Pakistan) को उसके किए की सजा देने और शहीदों के लहु का बदला लेने की मांग की. भारत सरकार ने भी इस हमले के महज 12 दिन बाद पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के सबसे बड़े आतंकी कैंप (Terrorist Camp) को नेस्तानाबूत करके पुलवामा हमले का बदला पूरा किया. भारत के इस एक्शन से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति और युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. दोनों मुल्कों के तनाव के बीच पुलवामा हमले में शहीद हुए एक सीआरपीएफ की पत्नी (martyrs Wife) पाकिस्तान के साथ शांति की वकालत करती नजर आईं.

भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की वकालत करने के लिए ट्रोलिंग का सामना करने के बावजूद शहीद हुए सीआरपीएफ जवान बबलू संतरा की पत्नी मीता संतरा ने गुरुवार को जोर देते हुए कहा कि वह युद्ध नहीं, शांति चाहती हैं और इसके लिए वार्ता को एक मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह वार्ता को एक मौका दिए जाने के अपने विचार पर कायम हैं. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद में बोले पीएम इमरान खान, हमें डर था कि कहीं भारत मिसाइल अटैक न कर दे, इसलिए रात भर थे अलर्ट

शहीद की पत्नी मीता ने केंद्र से पाकिस्तान द्वारा बुधवार को पकड़ लिए गए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलट अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया. बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. उन शहीदों में मीता के पति बबलू भी शामिल थे.

मीता ने कहा कि वह अपने युद्ध विरोधी रुख के लिए सोशल मीडिया पर हुई अपनी आलोचना को लेकर चिंतित नहीं हैं. मीता ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि हमें युद्ध की जगह वार्ता को एक मौका देना चाहिए. अगर युद्ध हुआ तो कई और लोगों की जान भी जा सकती है. इसके साथ ही मीता ने कहा कि मैं भारत सरकार से पाकिस्तान से बातचीत करके भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं.

दरअसल, नियंत्रण रेखा पर दोनों तरफ की वायु सेनाओं के बीच टकराव के दौरान अभिनंदन को पकड़ लिया गया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को भी मार गिराया गया था.आईएएफ को भी एक मिग 21 विमान गंवाना पड़ा, जिसे अभिनंदन उड़ा रहे थे. यह भी पढ़ें: अभिनंदन की रिहाई के ऐलान पर बोले पीएम मोदी, अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ है, अब रियल करना है, देखें Video

अपने पति के शहीद होने के बाद पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए उठ रही आवाजों के बीच मीता सशक्त तरीके से युद्ध का विरोध कर रही हैं और जोर दे रही हैं कि युद्ध से बचना चाहिए, क्योंकि इससे सीमा के दोनों तरफ कई लोगों की जान जाएगी, महिलाएं विधवा हो जाएंगी, माताओं की गोद सूनी हो जाएगी और बच्चों के पिता मारे जाएंगे.

गौरतलब है कि मीता ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर युद्ध पर अपने रुख को लेकर ट्रोल्स की आलोचनाओं से परेशान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक व्यक्ति उनकी आलोचना करता है तो 10 अन्य लोग उनकी सोच की सराहना करते हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)