श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलवामा में सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने एक आंतकी को मार गिराया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का है. सेना ने आतंकी के पास से भारी में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना को इलाके में और आंतकियों के छिपे होने की आशंका है.
बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सेना 6 आतंकियों को ढेर कर चुकी है. वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर भी आई थी. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से हथियारों का जखीरा भी मिला है. सुरक्षाबलों ने घाटी को आतंकियों से छुटकारा दिलाने के लिए ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) अभियान शुरू किया हुआ है.
Pulwama: In an exchange of fire between terrorists & security forces in Khrew, one terrorist affiliated with proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed (JeM) was killed. Arms & ammunition recovered. Area being searched. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 25, 2018
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में इस्लामिक स्टेट और जम्मू कश्मीर के 3 आंतकियों को गिरफ्तार किया है. ऐजेंसी से मिली खूफिया जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. तीनों की पहचान इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू कश्मीर के आंतकियों के तौर पर हुई है. तीनों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और हथियार बरामद हुए हैं.