पुलवामा आतंकी हमला: NIA को मिली बड़ी सफलता, आतंकी आदिल की मदद करने वाला शाकिर बशीर गिरफ्तार

एनआईए के अनुसार पूछताछ में शाकिर बशीर ने खुलासा किया है कि उसने ही आदिल डार और पाकिस्तानी आतंकी मो. उमर फारुक को अपने घर पर पनाह दी थी. गिरफ्तारी के बाद शाकिर से पूछताछ के लिए 15 दिन के लिए उसे एनआईए की हिरासत में भेजा गया है.

पुलवामा आतंकी हमला (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack की जांच कर रही है राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने शाकिर बशीर मगरे (Shakir Bashir Magrey) नाम के आतंकी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जैश ए मोहम्मद का एक ओवरग्राउंड वर्कर है. इसने पुलवामा आतंकी हमले के आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार (Adil Ahmad Dar) और पाकिस्तान आतंकी मोहम्मद उमर फारूक को रहने के लिए जगह उपलब्ध कराई थी. जिसके बाद इन दोनों आतंकियों ने आतंकी हमला किए थे.

एनआईए के अनुसार पूछताछ में शाकिर बशीर ने खुलासा किया है कि उसने ही आदिल डार और पाकिस्तानी आतंकी मो. उमर फारुक को अपने घर पर पनाह दी थी. गिरफ्तारी के बाद शाकिर से पूछताछ के लिए 15 दिन के लिए उसे एनआईए की हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान एनआईए बशीर से आतंकी आदिल, और मो. उमर के साथ ही पुलवामा हमले से जुड़े अहम बातों को लेकर वह पूछताछ करने वाली है. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमले का सबसे बड़ा बदला, भारतीय सेना ने जैश कमांडर सज्जाद भट्ट को भेजा जहन्नुम- आतंकियों को दी थी अपनी कार

आतंकी शाकिर बशीर  गिरफ्तार

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में  14 फरवरी 2019  में आतंकी हमला हुआ था. बस में सवार सीआरपीएफ के जवान एक जगह से जब दूसरी जगह जा रहे थे. तभी हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद  का हाथ होने की बात सामने आने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में घटास आ गई. जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के बड़े पैमाने पर आतंकियों को ढेर करने के साथ ही उनके कई ठिकानों को धवस्त कर दिया था.

Share Now

\