Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- हम उनके सर्वोच्च बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे

पूरा भारत आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 4 साल पहले सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीदों को याद कर रहा है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुए टेररिस्ट अटैक को आज 4 साल पूरे हो गए हैं.

Pulwama Attack Anniversary (File Photo)

पूरा भारत आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 4 साल पहले सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीदों को याद कर रहा है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुए टेररिस्ट अटैक को आज 4 साल पूरे हो गए हैं. 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. Pulwama Attack Anniversary: जब शहीद हुए 40 जवान... पूरे देश की आंखे थी नम, पुलवामा के बलिदानियों को इन Quotes, Messages के जरिए दें श्रद्धांजलि.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने लिखा 'देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा. हम आज उन वीर नायकों को याद कर रहे हैं. हम उनके सर्वोच्च बलिदानों को हमेशा याद रखेंगे. उनका साहस हमें मजबूत औऱ विकसित भारत बनाने की प्रेरणा देता है.'

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.'

राहुल गांधी ने जवानों को नमन करते हुए एक फोटो शेयर की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है. जय हिंद!

भारत ने महज 12 दिनों में ही 'नापाक' पाक से बदला ले लिया. भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकी हमले को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार था. इसके अलावा, हमले में सज्जाद भट्ट, मुदसिर अहमद खान आदि जैसे कई आतंकी इस साजिश में शामिल थे. इन दहशतगर्दों को बाद में सेना ने एक एक कर मौत के घाट उतार दिया.

Share Now

\