विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द, एकेडमी ने बुलाया वापस

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विवादों में घिरने के बाद महाराष्ट्र कैडर की IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को मंगलवार (16 जुलाई) को रद्द किया गया.

Puja Khedkar | X

महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विवादों में घिरने के बाद महाराष्ट्र कैडर की IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को मंगलवार (16 जुलाई) को रद्द किया गया. एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया है. उन्हें 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने का कहा गया है. जांच पूरा होने तक वे एकेडमी में ही रहेंगी.

LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, "आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है. अतः आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है.

बता दें कि इससे पहले पूजा खेडकर की ट्रेनिंग को एक हफ्ते के लिए रोका गया था. पूजा को 15 से 19 जुलाई तक अकोला में आदिवासी विकास परियोजना में प्रशिक्षु के रूप में शामिल होना था, लेकिन वाशिम जिला अधिकारी ने इस पर रोक लगाई थी.

पूजा खेडकर पर एक्शन

इस बीच पूजा के दिव्यांग और OBC सर्टिफिकेट की पुलिस जांच हो रही है. पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को कई मेडिकल प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए थे, जिनमें से एक दृष्टि संबंधी दिव्यांगता को दर्शाता है.

खेडकर सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है.

Share Now

\