मध्यप्रदेश में बारिश के कारण कुछ जिलों में लोक अदालत का काम हुआ प्रभावित

मध्यप्रदेश के मंदसौर, धार, बड़वानी, उज्जैन और विदिशा सहित कुछ जिलों में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत का काम प्रभावित हुआ है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण शनिवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर, धार, बड़वानी, उज्जैन और विदिशा सहित कुछ जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य प्रभावित हुआ है.

बारिश (Photo Credits: IANS)

जबलपुर : मध्यप्रदेश के मंदसौर, धार, बड़वानी, उज्जैन और विदिशा सहित कुछ जिलों में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण राष्ट्रीय स्तर पर लोक अदालत का काम प्रभावित हुआ है. मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उप सचिव डीके सिंह ने रविवार को पीटीआई को बताया, 'भारी बारिश और बाढ़ के कारण शनिवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर, धार, बड़वानी, उज्जैन और विदिशा सहित कुछ जिलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य प्रभावित हुआ है.’’

उन्होंने कहा, "मंदसौर में जिला अदालत परिसर के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ के कारण लोक अदालत आयोजित नहीं की जा सकी जबकि भारी वर्षा और बाढ़ के कारण धार, उज्जैन, विदिशा और बड़वानी में लोक अदालतों का काम आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है.’’

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में छाए बादल, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयोजित लोक अदालतों में 44,970 मामलों का निपटारा किया गया. इनमें बिजली, पानी के बकाया मामले, बैंकों, भूमि अधिग्रहण के मामले, विवाह विवाद और सेवा सहित विभिन्न प्रकार के मामले शामिल हैं.

Share Now

\