कश्मीर: महबूबा मुफ्ती के भाई सज्जाद के पीएसओ को आतंकियों ने मारी गोली, मौत

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता और महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सज्जाद मुफ्ती के एक निजी सुरक्षा अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के अनुसार, घटना में हताहत कॉन्स्टेबल की पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है.

महबूबा मुफ़्ती (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में शुक्रवार को पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के चचेरे भाई सज्जाद मुफ्ती (Sajjad Mufti) के एक निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार को इस घटना को महबूबा मुफ्ती के गृह क्षेत्र बिजबेहड़ा की एक मस्जिद के बाहर अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के भाई सज्जाद (Sajjad Mufti) बिजबेहड़ा की मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे और इसी दौरान आतंकियों ने उसके पीएसओ को गोली मार दी.

सूत्रों के अनुसार, घटना में हताहत कॉन्स्टेबल की पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि फारूक सज्जाद मुफ्ती (Sajjad Mufti) के साथ अनंतनाग के बिजबेहड़ा स्थित एक मस्जिद में गया था. यह भी पढ़े-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर आतंकी ढेर- इंटरनेट सेवाएं बंद

वही घटना के बाद गंभीर रूप से घायल फारूक को तत्काल बिजबेहड़ा के सब डिविजन अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने यहां हमलावरों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Share Now

\