Prophet Muhammad Row: दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid ) में जुमे की नमाज के बाद भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है। मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया। बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से ही यह बवाल बढ़ता ही जा रहा है। देश विदेश में इस बयान की निंदा की गई, इसी के चलते बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी.
अब दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई. यह भी पढ़े: Delhi: नूपुर शर्मा के खिलाफ जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने लोगों को हटाया, अब स्थिति नियंत्रण में
इस मसले पर नूपुर सहित 33 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हेट स्पीच मामले में केस भी दर्ज किया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने नूपुर को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराने पर सुरक्षा भी प्रदान की है.