Odisha: सार्वजनिक किया जाएगा अधिकारियों और बीजद के जनप्रतिनिधियों की संपत्ति का ब्योरा : पटनायक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit- ANI)

भुवनेश्वर, 22 दिसंबर : ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने सोमवार को कहा कि सत्तरूढ़ बीजद के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों और सरकार के सभी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा.

विकास की राह में भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए पटनायक ने कहा, ‘‘सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री तक बीजद के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और निचले अधिकारियों से लेकर मुख्य सचिव तक सभी के लिए संपत्ति का ब्योरा देना अनिवार्य होगा. इसे सार्वजनिक मंच पर रखा जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 363 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि ओडिशा उन कुछ राज्यों में से है जहां शक्तिशाली लोकायुक्त है. उन्होंने यह भी कहा कि संपत्ति का पूरा ब्योरा लोकपाल को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘इसका लक्ष्य भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है.