कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर प्रियंका गांधी ने संभाली महासचिव पद की कुर्सी, स्वागत में समर्थकों ने लगाए जोरदार नारे
प्रियंका गांधी रॉबर्ट (Priyanka Gandhi Vadra) को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद वे बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) पहुंची. जहां पर उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. महासचिव (General Secretary) बनाए जाने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर वहां पर जमा समर्थकों ने उनके स्वागत में जोरदार नारे लगाए.
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी रॉबर्ट (Priyanka Gandhi Vadra) को कांग्रेस पार्टी का महासचिव बनाए जाने के बाद वे बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) पहुंची. जहां पर उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. महासचिव (General Secretary) बनाए जाने के बाद पहली बार कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर वहां पर जमा समर्थकों ने उनके स्वागत में जोरदार नारे लगाए. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से पहले वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचीं. जिन्हें वहां पर छोड़ने के बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंची.
खबरों की माने तो प्रियंका गांधी को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने के बाद उनसे मिलने वाले समर्थकों का लगातार तांता लगा हुआ है. वहीं प्रियंका गांधी भी मिलने वाले समर्थकों के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा कर रहीं हैं. यह भी पढ़े: मिशन 2019: यूपी में प्रियंका गांधी का 11 फरवरी से दौरा, लखनऊ में रोड शो से कर सकती हैं आगाज
वहीं प्रियंका गांधी से पहले बुधवार को ही कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला. पार्टी कार्यालय में दोनों को एक कमरा दिया गया है, जिसके बाहर दोनों की नेम प्लेट लगी हुई है. यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी को लेकर राहुल का एक और ऐलान, कहा- यूपी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर की भी दी जाएगी जिम्मेदारी
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें महासचिव बनाया. इसके साथ उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है. वहीं पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपा है.