CAA Protest: उत्तर प्रदेश पुलिस की ज्यादती  के खिलाफ  प्रियंका गांधी ने NHRC में की शिकायत, उचित कार्रवाई की मांग
प्रियंका गांधी एनएचआरसी के समक्ष शिकायत करते हुए (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शन के दौरा पुलिस द्वारा लोगों के साथ हुए ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ उनके भाई राहुल गांधी पार्टी के और कई नेता मौजूद थे. मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस द्वारा पेश आये ज्यादती को लेकर पुलिस के खिलाफ उचित करवाई और जांच की मांग की है.

बता दें कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लोगों पर गोलियां बरसाने के साथ ही लाठी चार्ज भी किया था. जिसमें कई लोगों की जाने गई थी. वहीं बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए थे. लोगों का आरोप था कि वे शांति तरीके से इस कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन पुलिस बर्बरता पूर्वक लोगों के साथ पेश आई. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी. यह भी पढ़े:  उत्तर प्रदेश में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 1246 लोग हुए गिरफ्तार

सीएए लेकर फिलहाल  अभी पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है लेकिन पिछले महीने दिसंबर में मुजफ्फरनगर, कानपुर, मेरठ और लखनऊ समेत कई हिस्सों में हिंसा देखने को मिली. जिसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इन जिलों का दौरान कर पीड़िता परिवार से मुलाकात कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया था.