मेवाड़ के राजकुमार ने पीएम से कहा, विवादित स्थल पर जी 20 की बैठक के लिए लेनी चाहिए थी अनुमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और जी. किशन रेड्डी को संबोधित एक पत्र में मेवाड़ के राजकुमार विश्वराज सिंह ने कहा कि विवादित स्थल पर जी20 की बैठक आयोजित करने के पहले औपचारिक मंजूरी लेनी चाहिए थी.

PM Narendra Modi

जयपुर, 11 नवंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस. जयशंकर और जी. किशन रेड्डी को संबोधित एक पत्र में मेवाड़ के राजकुमार विश्वराज सिंह ने कहा कि विवादित स्थल पर जी20 की बैठक आयोजित करने के पहले औपचारिक मंजूरी लेनी चाहिए थी. दिवंगत महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह ने पत्र में कहा कि जी 20 का आयोजन स्थल बनाए गए सिटी पैलेस संयुक्त हिंदू परिवार का हिस्सा है और इस पर वर्षों से कानूनी विवाद चल रहा है.

उन्होंने कहा, इसलिए इसे आयोजन स्थल बनाने से पहले इसके मालिकों की मंजूरी लेनी चाहिए थी. राजकुमार ने पत्र में लिखा मेरे पिता महाराणा महेंद्र सिंह जी हमारे परिवार के मुखिया हैं और हमें स्थानीय समाचार पत्रों से पता चला है कि जी 20 की बैठक उदयपुर में सिटी पैलेस में होने वाली हैं. जहां बैठक होने वाली है, वहां हमारी कई पारिवारिक संपत्तियां हैं, जिसकी सीमाएं भारत संघ के साथ उदयपुर-मेवाड़ राज्य के एकीकरण के बाद तय की गई थीं. यह भी पढ़ें : Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

राजकुमार ने कहा अगर प्रेस में आ रही खबरें सही हैं तो यह हमारे अधिकारों का उल्लंघन है. संपत्ति के मालिकों की अनुमति के बगैर वहां इस तरह के आयोजन नहीं किए जाने चाहिए. पत्र में राजकुमार ने लिखा, उच्च पदों बैठे लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने पद की गरिमा की रक्षा करेंगे.

Share Now

\