‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, ममता नहीं होंगी शामिल, कांग्रेस पर सस्पेंस बरकार

पीएम मोदी ने इस अहम बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. संसद भवन की लाइब्रेरी में ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे शुरू होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.

पीएम मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी ने इस अहम बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. संसद भवन की लाइब्रेरी में ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे शुरू होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. तो वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) की जगह उनके बेटे केटी रामा राव शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक इस बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर विचार किया जाएगा.

बता दें कि पीएम मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को सरकार के साथ विचारों के आदान-प्रदान और चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. वह 20 जून को शासन के मुद्दों पर दोनों सदनों के सदस्यों से भी संवाद करेंगे. मोदी के एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के विचार का ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(BJD) ने जोरदार समर्थन किया है, जबकि कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस सलाह को 'अव्यवहारिक' बताया है.

यह भी पढ़ें:- अयोध्या 2005 आतंकी हमला: 4 आरोपियों को उम्रकैद, एक को कोर्ट ने किया बरी

मोदी और ममता में रार बरकार

पीएम मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को सरकार के साथ विचारों के आदान-प्रदान और चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. वह 20 जून को शासन के मुद्दों पर दोनों सदनों के सदस्यों से भी संवाद करेंगे. मोदी के एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के विचार का ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(BJD) ने जोरदार समर्थन किया है, जबकि कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस सलाह को 'अव्यवहारिक' बताया है.

Share Now

\