राम मंदिर निर्माण पर बोले पीएम मोदी, न्यायिक प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही अध्यादेश पर लिया जाएगा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है. शिवसेना हो या आरएसएस या फिर भारतीय जनता पार्टी के नेता सभी की मांग है कि राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra-Modi) का राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बयान आया है. पीएम मोदी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश अभी नहीं लाया जाएगा. मामला कोर्ट में है ऐसे में सरकार कानूनी प्रक्रिया का इंतजार करेगी. कोर्ट की तरफ से न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सरकार की जो जिम्मेदारी बनेगी वह प्रयास करेगी.

अपने इस खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए राम मंदिर निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा बताया है. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस पार्टी के वकीलों ने ही अयोध्या मसले पर कानूनी प्रक्रिया में अड़चनें पैदा की. इसकी वजह से कानूनी प्रक्रिया धीमी पड़ गई. कांग्रेस के वकील यदि कानूनी प्रक्रिया में अड़चनें पैदा नहीं किया होता तो अब तक कोर्ट की तरह से इस मामले में फैसला आ गया होता. यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण पर उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- कुंभकर्ण की नींद सो रही सरकार को इस बार जनता जगा देगी

पीएम मोदी अपने इस इंटरव्यू में सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि ”यह बड़ा जोखिम भरा फैसला था.” हमें अपने सैनिकों की सुरक्षा की चिंता थी. मोदी ने यह भी कहा कि ”पाक इस तरह की एक लड़ाई से नहीं मानेगा” वहीं आगे अपने इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि हमारा जोर केवल इस बात पर था कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारा एक भी जवान शहीद ना हो. मेरी सबसे बड़ी फिक्र केवल जवानों की सुरक्षा थी. बता दें कि पीएम मोदी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राईक, नोट बंदी, राफेल डील जैसे कई मुद्दों पर उन्होंने अपने विचार को रखा है.