Telangana and Andhra Pradesh Rains: पीएम मोदी ने भारी बारिश से प्रभावित तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से की बात. दिया हरसंभव मदद का भरोसा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारी बारिश से प्रभावित दोनों राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारी बारिश से प्रभावित दोनों राज्यों को केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन से राज्य में भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हालात के बारे में बात की.
बातचीत के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के लिए केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मेरे विचार, भारी बारिश से प्रभावित परिवारों के साथ हैं." यह भी पढ़े: Heavy Rainfall In Telangana: तेलंगाना में भारी बारिश से 11 लोगों की हुई मौत, सड़कों और निचले इलाकों में भरा पानी
बता दें कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। चक्रवात के कारण हो रही तेज बारिश के कारण तेलंगाना में 13 वहीं आंध्र प्रदेश में सात लोगों की मौत होने की खबर है। मंगलवार से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद से दोनों राज्य प्रभावित हुए हैं.