नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) आज इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) पहुंचकर दुनिया की सबसे वजनी भगवत गीता (Bhagavad-gita) का अनावरण किया. उन्होंने इस्कॉन मंदिर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो से सफर किया. इस बीच सफर के दौरान अचानक से प्रधानमंत्री को मेट्रों में देख लोग उत्साहित हो उठे. जिसके बाद प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए लोगों में होड़ मच गई.
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री इस्कॉन मंदिर जाने के लिए दिल्ली के खान मार्केट से मेट्रो में सवार होते है. मेट्रों में अचानक से पीएम मोदी को देखे लोग कुछ समय के लिए जरूर चौंक जाते हैं. लेकिन बाद में लोग एक- एक करके सेल्फी खिंचवाने लगते हैं. इस बीच देखा गया कि मेट्रो में यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पीएम मोदी के पैर भी छुए.
देखें वीडियो
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के खान मार्केट से इस्कॉन मंदिर तक मेट्रो से की यात्रा, पीएम को मेट्रो में देख उत्साहित सहयात्रियों ने खिंचाई सेल्फी pic.twitter.com/hl1UwKnr0f
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 26, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने इस्कॉन टेंपल पहुंचने के बाद जिस विशाल भगवत गीता का अनावरण किया है. उसका वजन 800 किलोग्राम है और उसमें 670 पेज हैं. इस्कॉन मंदिर ट्रस्ट के अनुसार यह अनूठी भगवत गीता 2.8 मीटर बाय 2 मीटर आकार की है. जो एक तरफ से यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक ग्रंथ है.