Happy Republic Day 2021: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

गणतंत्र दिवस ग्रीटिंग्स , ( फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

नयी दिल्ली, 26 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!’’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में राजपथ पर सम्पन्न होता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे.

यह समारोह देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन करता है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 महामारी के कारण अन्य वर्षों की तुलना में थोड़ा अलग होगा. यह भी पढ़ें : Fact Check: सोशल मीडिया पर पीएम नरेन्द्र मोदी का योग करता हुआ ब्लैक एंड व्हाईट वीडियो वायरल? जानें इसका सच

परेड स्थल की दूरी कम कर दी गई है. यह परेड हर साल की तरह विजय चौक से शुरू होगी लेकिन लालकिले की बजाए यह इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में सम्पन्न होगी.

ब्रजेन्द्र

Share Now

\