कोरोना संकट: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद COVID-19 के मद्देनजर एक साल तक अपने वेतन का 30% हिस्सा करेंगे दान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (Photo Credits ANI)

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर भारतीय अपनी तरफ से पूरी सहयोग करने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी की अपील के बाद Pm Care Fund में लोगों ने बढ़-चढ़कर दान दिया. इसी कड़ी में देश महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक वर्ष तक अपने वेतन का 30% हिस्सा दान करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिमोज़ीन कार लेने का प्रस्ताव भी स्थगित कर दिया है. इस कार का इस्तेमाल पारंपरिक समारोह के दौरान किया जाता है. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविदं ने अपना एक महीने का वेतन पीएम-केयर फंड में दान किया था. पीएम राहत कोष में अभिनेता, नेता, खिलाड़ी, व्यपारी और सामान्य इंसान ने भी अपनी तरफ से राशि देकर देश की अर्थव्यवस्था को और भी मजबूत बनाने में एक सहयोग किया है.

पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. उसमें से 2 हजार करोड़ रुपए की राशि वेंटिलेटर खरीदने पर इस्तेमाल होगी. गौरतलब हो कि पीएम मोदी की अपील के बाद कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार को मदद करने के लिए बीजेपी पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक माह का वेतन और भत्ते केंद्रीय राहत कोष में देने का ऐलान किया था. पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी घोषणा करते हुए कहा था कि बीजेपी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपय केंद्रीय सहायता कोष में देंगे.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम-केयर्स फंड की स्थापना की गई है, जिसमें देश भर से और सरकारी-निजी समेत हर तबके से लोग अपना योगदान दे रहे हैं. पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 78003 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस कुल एक्टिव केस की संख्या 49219 हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 26235 ठीक हो चुके हैं. जबकि देश के भीतर COVID-19 से मरने वालों की संख्या 2549 हो गई है.