International Yoga Day 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों के साथ किया योग, देशवासियों को बधाई भी दी, देखें तस्वीरें
(Photo Credits Twitter)

International Yoga Day 2024: देश समेत दुनियाभर में आज 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. लोग अपने आप को फीट रखने के लिए योग कर रहे हैं. इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने लोगों के साथ योग किया. राष्ट्रपति भवन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने के बाद कुछ तस्वीरें साझा कीं.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट किया गया. जिस ट्वीट के जरिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से संदेश दिया गया कि "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व समुदाय, विशेषकर भारत के साथी नागरिकों को बधाई। योग मानवता के लिए भारत का अनूठा उपहार है. बढ़ती जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए, योग आज कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण का एक तरीका है. आइए हम योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लें." यह भी पढ़े:  Indian Army Yoga Video: बर्फीली पहाड़ियों पर सैनिकों ने मनाया योग दिवस! रेगिस्तान से लेकर कच्छ के रण तक नजर आया जज्बा, जोश और जुनून

देखें तस्वीरें:

वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में लोगों के साथ योग किया. योग करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने प्रतिभागियों से कहा कि कश्मीर और श्रीनगर के उत्साहपूर्ण वातावरण में योग से मिलने वाली शक्ति की अनूठी अनुभूति होती है.

देशवासी फीट रहे 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में संसद भवन परिसर में लोगों के साथ योग किया. इसके साथ ही लोकसभा के अध्यक्ष ने देशवसियों को योग दिवस को लेकर बधाई भी दी.