Prayagraj: यूपी के प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की छह साल की पोती दिवाली की रात पटाखें से झुलसी, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि जोशी की पोती दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत खराब होने से उसकी मौत हो गई. रीता बहुगुणा जोशी के परिवार में फिलहाल शोक की लहर है.

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Photo Credits-PTI)

लखनऊ, 17 नवंबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) की पोती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि जोशी की पोती दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां हालत खराब होने से उसकी मौत हो गई. रीता बहुगुणा जोशी के परिवार में फिलहाल शोक की लहर है.

बता दें कि बीजेपी सांसद की पोती की मौत आज सुबह हुई है. उसकी हालत प्रयागराज के अस्पताल में इलाज के दौरान बिगड़ी जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया था. दिवाली के चलते छह साल की बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर की छत पर खेल रही थी. ऐसी आशंका है कि इसी दौरान किसी पटाखे की चपेट में वह आ गई जिससे उसके कपड़ो में आग लग गई. यह भी पढ़ें-Rita Bahuguna Joshi Corona Positive: यूपी से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली के एम्स में डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी. जिसके चलते बच्ची की मौत हो गई. रीता बहुगुणा जोशी यूपी के प्रयागराज संसदीय सीट से भाजपा सांसद हैं. दिवाली के चलते उनका परिवार प्रयागराज में था.

Share Now

\