Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्टेबल, अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army's Research and Referral Hospital) में एडमिट किया गया है. जहां पर उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई. वहीं प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी उनकी तबीयत हेमोडाइनेमिकली (Haemodynamically) स्थिर है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील कर कहा है कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वह आपकी प्रार्थनाओं को जारी रखें और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं करें.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Photo Credits: PTI)

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army's Research and Referral Hospital) में एडमिट किया गया है. जहां पर उनकी ब्रेन सर्जरी भी की गई. वहीं प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अभी उनकी तबीयत हेमोडाइनेमिकली (Haemodynamically) स्थिर है. इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील कर कहा है कि मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वह आपकी प्रार्थनाओं को जारी रखें और उनकी शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं करें.

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर बताया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया था कि अस्पताल में ब्रेन सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. वहीं, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि भगवान उनके के साथ वही करे जो उनके लिए अच्छा हो और मुझे खुशियाँ और दुख दोनों सहन करने की शक्ति दें.

अभिजीत मुखर्जी का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विदेश मंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे पद भी संभाले. वे 2012 में देश के राष्ट्रपति बने और 2017 तक कार्य किया. प्रणब मुखर्जी एक समय प्रफेसर भी रहे.

Share Now

\