Maharashtra: भिवंडी में पॉवरलूम फैक्टरी की दीवार गिरी, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई जख्मी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक पॉवरलूम फैक्टरी की एक दीवार गिर गई जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
ठाणे, 17 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले के भिवंडी में एक पॉवरलूम फैक्टरी (Powerloom Factory) की एक दीवार गिर गई जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे कटाई क्षेत्र में स्थित तुकाराम परिसर में हुई.
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने शुक्रवार देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा, “पॉवरलूम फैक्टरी की दीवार का मरम्मत कार्य चल रहा था जो ढह गई. तीन मजदूर उसके नीचे दब गए और चार अन्य घायल हो गए.” यह भी पढ़ें : Uddhav Thackeray ने मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर बैठक की अध्यक्षता की
उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान मनसुख भाई (45), रणछोड़ प्रजापति (50) और भगवान जाधव (55) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.