अस्पतालों में अब सूर्यास्त के बाद भी हो सकेगा पोस्टमार्टम, सरकार ने अंग्रेजों के समय से चली आ रही व्यवस्था को किया खत्म
केंद्र की मोदी सरकार ने अंग्रेजों के समय से चली आ रही सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं करने की व्यवस्था को खत्म करने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब तक अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद पोस्ट मार्टम नहीं किया जाता था. लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद देश भर के पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंग्रेजों के समय से चली आ रही सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम (Post Mortem) नहीं करने की व्यवस्था को एक बड़ा फैसला लेते हुए खत्म कर दिया है. अब तक अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जाता था. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले के बाद देशभर के पर्याप्त बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम किया जा सकेगा. इससे जहां अस्पताल के कामों में तेजी आएगी. वहीं मृतक का ऑर्गन यदि कोई परिजन किसी को डोनेट करना चाहता है तो वह डोनेट कर सकता है.
इस प्रथा को खत्म किये जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem. पीएम नरेंद्र मोदीजी के गुड गवर्नेंस के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमार्टम कर पाएंगे.' यह भी पढ़े: UP के आजमगढ़ में बड़ी लापरवाही, मुर्दाघर में चूहों और चींटियों ने कुतर दिया लावारिस महिला का शव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का ट्वीट:
सरकार की तरफ से इस व्यवस्था को ख़त्म करने के बाद यह भी कहा गया है कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. वहीं सरकार के इस फैसले को लेकर सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों को प्रोटोकॉल में बदलाव के बारे में अधिसूचित कर दिया गया है.