मुंबई: नागपाड़ा इलाके में निर्माणाधीन ईमारत गिरी, तीन लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबई के नागपाड़ा में पीर खान स्ट्रीट पर सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढह गया. मलबे के नीचे कम से कम दो-तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

मुंबई के नागपाड़ा में पीर खान स्ट्रीट पर सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत के स्लैब का एक हिस्सा ढह गया. मलबे के नीचे कम से कम दो-तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. अब तक, तीन दमकल गाड़ियों, एक बचाव वैन और एक एम्बुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचाया गया है. अभी तक की जानकारी के अनुसार करने के समय किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

न्यूज एजेंसी ANI के खबरों के अनुसार यह हादसा मुंबई के नागपाडा के पीर खान स्ट्रीट इलाके में हुआ है. जहां पर एक बिल्डिंग का निर्माण का काम चल रहा था. लेकिन उसका एक पोर्शन गिर गया. ऐसे कहा जा रहा है कि मलबे में तीन लोग दबे है.

Share Now

\