मुंबई (Mumbai) के नागपाड़ा इलाके (Nagpada Area) के सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से उसकी लपटों को देखा जा सकता था. वहीं, इस घटना की जानकारी तुंरत फायर ब्रिगेड के टीम को दी गई. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त मॉल के अदंर तकरीबन 450 ज्यादा लोग उस वक्त मौजूद थे. फिलहाल सभी को मॉल के बहार सुरक्षति निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो फायर ब्रिगेड के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर जाया गया है.
फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी है. फायर ब्रिगेड ने इसे 5 नंबर की आग घोषित किया है. जानकारी के मुताबिक सिटी सेंटर मॉल में आग रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर लगी थी. उसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और पूरे मॉल को अपने चपेट में ले लिया. वेंटिलेशन के कारण पूरे मॉल में धुंआ भर गया था. जिसके कारण फायर ब्रिगेड को मॉल के ग्लास को तोड़ना पड़ा.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE: Two fire personnel injured during the firefighting operation at a mall in Mumbai's Nagpada area. https://t.co/K8Suf4ZQq8
— ANI (@ANI) October 23, 2020
वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय नगर सेवक और नेता भी पहुंचे और मामले की जानकरी ली. फिलहाल आग लगने की कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई थी. इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया था.