Fire Breaks Out Inside Mall in Nagpada: मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में लगी भीषण आग, बचाव में लगे दो फायर कर्मी घायल
सिटी सेंटर मॉल में लगी आग ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई (Mumbai) के नागपाड़ा इलाके (Nagpada Area) के सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि दूर से उसकी लपटों को देखा जा सकता था. वहीं, इस घटना की जानकारी तुंरत फायर ब्रिगेड के टीम को दी गई. फिलहाल अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के वक्त मॉल के अदंर तकरीबन 450 ज्यादा लोग उस वक्त मौजूद थे. फिलहाल सभी को मॉल के बहार सुरक्षति निकाल लिया गया है. इस हादसे में दो फायर ब्रिगेड के जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर जाया गया है.

फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है. आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी है. फायर ब्रिगेड ने इसे 5 नंबर की आग घोषित किया है. जानकारी के मुताबिक सिटी सेंटर मॉल में आग रात करीब 8 बजकर 53 मिनट पर लगी थी. उसके बाद आग तेजी से फैलने लगी और पूरे मॉल को अपने चपेट में ले लिया. वेंटिलेशन के कारण पूरे मॉल में धुंआ भर गया था. जिसके कारण फायर ब्रिगेड को मॉल के ग्लास को तोड़ना पड़ा.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय नगर सेवक और नेता भी पहुंचे और मामले की जानकरी ली. फिलहाल आग लगने की कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले दिन में आग कुर्ला पश्चिम स्थित एक कपड़ा कारखाने में लग गई थी. इसे दो घंटे से अधिक समय बाद बुझाया गया था.