कानपुर: पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 14 घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि उनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए. एनडीआरएफ (One National Disaster Response Force) की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है. हादसे की वजह से 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे (Photo Credit-ANI)

हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात करीब सवा 1 बजे हादसे का शिकार हो गई. कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा गांव के पास यह ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए.हादसे में 13 लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच पटरी से उतर गए, जबकि उनमें से 4 कोच पूरी तरह पलट गए. एनडीआरएफ (One National Disaster Response Force) की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कर रही है. हादसे की वजह से 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

देर रात हुए इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. यात्रियों का कहना है कि पहले तेज आवाज सुनाई दी. फिर ट्रेन के कोच अलग हो गए. हादसे की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के सारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बोगी से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया. रेलवे प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने बताया, "हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विप्मेंट्स को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर हुआ है."

डीएम विजय विश्वास पंत के मुताबिक हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर राहत-बचाव काम जारी है. 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को हैलेट, उर्सला और कांशीराम राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आसपास के निजी अस्पतालों को भी सूचित किया गया है.

इस बीच कानपुर सेंट्रल से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करीब 900 यात्रियों को नई दिल्ली के लिए भेजा गया है. रेलवे का कहना है कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों की पुष्टि हो पाएगी. इस बीच रेलवे ने कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

रेलवे ने पूछताछ और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. रेलवे की ओर से जारी हेल्‍पलाइन नंबर हैं. 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660. इसके अलावा अन्य नंबर 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113 हैं.

Share Now

\