बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री की चुप्पी क्यों? राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

जयपुर: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 'युवा आक्रोश' रैली (Yuva Aakrosh Rally) को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नोटबंदी (Demonetisation) और जीएसटी (GST) को देश के हित के खिलाफ बताते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उद्योगपतियों को सारा पैसा दिया है.

जयपुर में मंगलवार को 'युवा आक्रोश' रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने की बात की थी, लेकिन पिछले साल 1 करोड़ युवाओं का रोज़गार छिन गया. पीएम मोदी जहां भी जाते हैं केवल नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) की बात करते हैं लेकिन बेरोज़गारी जो देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है उस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं राहुल गांधी: सर्वे

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बहाने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप किसी भी छोटे दुकानदार से पूछ लीजिए जीएसटी से फायदा हुआ या नुकसान? सब यही कहेंगे कि सिर्फ जीएसटी से बर्बदु हुई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जीएसटी समझ ही नहीं आई है.

देश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में भारत की भाईचारे, प्रेम और एकता वाली प्रतिष्ठा और छवि थी, जबकि पाकिस्तान घृणा और विभाजन के लिए जाना जाता था. भारत की इस खूबी को नरेंद्र मोदी ने नुकसान पहुंचाया है. आज भारत दुनिया की रेप कैपिटल समझी जाती है.