Youth Congress Protest In Bhopal: नर्सिंग स्कैम के विरोध में मध्यप्रदेश के भोपाल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल-Video
नर्सिंग कॉलेजों में हुई गड़बड़ी को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ दिनों से चल रहा है. आज भोपाल में मंत्री के घर के बाहर घेराव करने के लिए यूथ कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
नर्सिंग कॉलेजों में हुई गड़बड़ी को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ दिनों से चल रहा है. आज भोपाल में मंत्री के घर के बाहर घेराव करने के लिए यूथ कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया और वहां से उन्हें खदेड़ा. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. पुलिस का कहना है की प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली गई थी. यह भी पढ़े :Birsa Munda Death Anniversary: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी
देखें वीडियो :
बता दें की,' प्रदेश में दर्जनों नर्सिंग कॉलेज नियमों को ताक पर रख कर कागजों पर चल रहे थे. मामले की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारियों ने भी घूसखोरी कर ऐसे कॉलेज को क्लीन चिट दे दी थी. ऐसा आरोप भी कुछ दिन पहले कांग्रेस के नेताओं ने पत्र परिषद के माध्यम से किए थे. मामला उठने पर हाइकोर्ट ने अवैध तरीके से चल रहे प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज को सील करने के आदेश दिए थे.