Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी एक्टिव, योगी-शाह ने की मुलाकात, सपा-बसपा को पटकनी देने की बनी रणनीति?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 7 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को यहां गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री को भगवान राम की प्रतिमा भी भेंट की. यूं तो यह दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार भेंट बताई जाती है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनके बीच राज्य के सियासी हालात, कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों से लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

उत्तर प्रदेश में कुछ ही समय बाद पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. भाजपा ने पहली बार इन पंचायत चुनावों में उतरने का फैसला किया है. वहीं राज्य में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव भी होना है. ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के खास मायने हैं. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में MLC की 12 सीटों पर इसी महीने चुनाव, जानें किसका पलड़ा है भारी

राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार भी लंबित चल रहा है. योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी से भी मिलने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे के एजेंडे में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा भी है. देश के सबसे बड़े प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां भी तेज चल रहीं हैं. मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री को तैयारियों की रिपोर्ट भी देने वाले हैं.

Share Now

\