योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ 868 पराली जलाने के मामले वापस लिए

योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में किसानों के खिलाफ दर्ज पराली जलाने के 868 मामले वापस लेने का आदेश जारी किया है. यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के दो सप्ताह बाद आया है कि सरकार किसानों के खिलाफ लंबित पराली जलाने के मामले वापस लेगी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ, 16 सितम्बर: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में किसानों के खिलाफ दर्ज पराली जलाने के 868 मामले वापस लेने का आदेश जारी किया है. यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के दो सप्ताह बाद आया है कि सरकार किसानों के खिलाफ लंबित पराली जलाने के मामले वापस लेगी. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: मथुरा में जानलेवा बुखार से तीन और बच्चों की मौत

यह आदेश बुधवार रात अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया. अवस्थी ने कहा कि इन मामलों को प्रत्येक जिले द्वारा वापस लिया जाएगा और एक सप्ताह के भीतर कानून और गृह विभागों को सूचित किया जाएगा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है.

पुलिस के पास उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, राज्य के 38 जिलों में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले में करीब 1,500 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इनमें से 868 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए थे, जबकि शेष या तो सबूत के अभाव में अंतिम रिपोर्ट के साथ बंद कर दिए गए थे या किसी कारण से हटा दिए गए थे.

Share Now

\