कोरोना संकट: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला कहा- प्रवासी मजदूरों के मुद्दे का कर रही राजनीतिकरण

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को लिखे एक पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. राज्य में प्रवासियों मजदूरों की वापसी को लेकर पार्टी द्वारा व्यवस्थित की गई बसों की सूची देने के बाद मंगलवार तड़के 2.10 पर अवस्थी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से किया गया पूरा प्रकरण कुछ नहीं है, बल्कि राजनीति के चलते इसमें राज्य की सीमा पर फंसे गरीब प्रवासियों की मदद करने के इरादे का अभाव है.

प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को लिखे एक पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है. राज्य में प्रवासियों मजदूरों की वापसी को लेकर पार्टी द्वारा व्यवस्थित की गई बसों की सूची देने के बाद मंगलवार तड़के 2.10 पर अवस्थी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से किया गया पूरा प्रकरण कुछ नहीं है, बल्कि राजनीति के चलते इसमें राज्य की सीमा पर फंसे गरीब प्रवासियों की मदद करने के इरादे का अभाव है.

पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया, "अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के कार्यालय से सोमवार देर रात 11.40 बजे एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि (प्रवासियों की घर वापसी के लिए) 'सभी बसों को लखनऊ में मंगलवार सुबह 10 बजे तक रिपोर्ट करनी होगी. यह और कुछ नहीं बस राजनीति है."प्रियंका गांधी के निजी सहयोगी संदीप सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया, "जब लोग राज्य के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं सहित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा की सीमा पर फंसे हुए हैं, तो ऐसे में खुद को पंजीकृत करने के लिए बसों को लखनऊ भेजने के लिए कहना संसाधनों की बर्बादी है." यह भी पढ़े-प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी के 1000 बस चलवाने का प्रस्ताव यूपी सरकार ने माना, बसों-ड्राइवरों की मांगी जानकारी

उन्होंने आगे कहा, "खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि पैदल चल रहे (प्रवासी) भाई-बहन की मदद करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. सरकार शुद्ध राजनीति में लिप्त है। मुख्यमंत्री (योगी) ने टीवी कार्यक्रम में कहा कि सरकार तीन दिनों से सूची मांग रही है, जबकि आपकी और से किया गया संचार सोमवार अपराह्न् 4.01 बजे प्राप्त हुआ था. इससे पहले उत्तर प्रदेश में प्रवासियों के लिए एक हजार बसें चलाने के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की कही बात के बाद उनके निजी सचिव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को बसों और उनके चालकों का विवरण दिया.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसों की सूची जमा नहीं करने और प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर 'ओछी राजनीति' करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की थी.

Share Now

Tags

Chief Minister Yogi Adityanath CM योगी आदित्यनाथ Coronavirus Coronavirus Impact Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 COVID-19 Outbreak Delhi-Uttar Pradesh Gazipur Lockdown Lockdown 3 migrant labourers Migrant Workers Priyanka Gandhi Vadra UP government अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार उप्र सरकार औरैया हादसा कांग्रेस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कोरोना वायरस कोरोना वायरस का असर कोरोना वायरस का प्रकोप कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस लॉकडाउन कोविड-19 कोविड-19 का प्रकोप कोविड-19 महामारी गाजीपुर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पार्टी कार्यकर्ता प्रवासी बस प्रवासी मजदूर प्रवासी मजदूरों का पलायन प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा बस बस की सुविधा बसों की व्यवस्था महासचिव प्रियंका गांधी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ लॉकडाउन लॉकडाउन 3 सड़क दुर्घटना सीएम योगी आदित्यनाथ

\