रेसलर बबीता फोगाट का इस्‍तीफा मंजूर, BJP के टिकट पर लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव ?

महिला रेसलर बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला पहलवान बबीता फौगाट ने हरियाणा पुलिस एसआई की नौकरी छोड़ दी है. हाल ही में बबीता ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

रेसलर बबीता फोगाट (Photo Credit- PTI)

अंतरराष्ट्रीय महिला रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. महिला पहलवान बबीता फौगाट ने हरियाणा पुलिस एसआई की नौकरी छोड़ दी है. हाल ही में बबीता ने बीजेपी ज्वॉइन की थी. बबीता ने बीते आठ अगस्त को उच्चाधिकारियों को अपना इस्तीफा भेजा था. दस सितंबर को मधुबन पांचवीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस सुरेंद्र पाल सिंह ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. माना जा रहा है कि इस्तीफे के बाद बबीता फोगाट सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.

माना जा रहा है कि बबीता हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. हाल में ही बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वॉइन की थी. फोगाट बीजेपी के चुनाव चिह्न पर अगला चुनाव लड़ सकती हैं. बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ 12 अगस्‍त को ही दिल्ली के हरियाणा भवन में बीजेपी का दामन थामा था. किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर EC की अहम बैठक आज, जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान.

रेसलर बबीता फोगाट का इस्‍तीफा मंजूर-

बता दें कि हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कुछ महीने बाद खत्‍म होने वाला है. इस वक्‍त सूबे में बीजेपी की सरकार है. राज्य में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इसके चलते सूबे में साल के आखिर से पहले चुनाव होने हैं. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. साल 2014 में हुए चुनाव में सूबे की 90 सीटों में से 47 सीटें बीजेपी के खाते में आई थी, और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे. इस बार के चुनाव के लिए बीजेपी ने 47 सीटों को बढ़ाकर 75 पार ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Share Now

\